Download JITO Mobile App
AppStore Google Play

Completed Activity Detail











श्रमण आरोग्य संवर्धन अभियान

बहुश्रुत साध्वी श्री विनयश्री जी के सान्निध्य में "श्रमण आरोग्य संवर्धन" अभियान 

 

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) जयपुर चैप्टर के तत्वावधान में, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से, बहुश्रुत साध्वी श्री विनयश्री जी के सान्निध्य में "श्रमण आरोग्य संवर्धन" अभियान आयोजित किया गया। यह आयोजन मंत्री मुनि समाधि स्थल, मालवीय नगर, जयपुर में संपन्न हुआ। 

 

इस विशेष अभियान के तहत जैन साधु-साध्वियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इस पहल का उद्देश्य गुरु भगवंतों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करना था। 

 

इस अभियान में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर की टीम ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, JITO जयपुर चैप्टर के हितेश भांडिया, नितिन डुगर, राजीव मुसल, दीपेश गोलेछा, रवि छाजेड, कपिल कोठारी, रौनक बोकाडिया एवं रजत संचेती सहित पूरी टीम का अथक परिश्रम और समर्पण इस आयोजन को सफल बनाने में सहायक रहा। 

 

JITO जयपुर चैप्टर समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। इस अवसर पर साध्वी श्री विनयश्री जी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया और विश्व नवकार दिवस के लिए अपनी शुभेच्छाएँ व्यक्त कीं


Gallery