जीतो जयपुर द्वारा श्रमण आरोग्यम जागरूकता सत्र का सफल आयोजन
जीतो जयपुर चैप्टर द्वारा श्रमण आरोग्यम जागरूकता सत्र का आयोजन 6 फरवरी 2025 को जीतो कार्यालय, आदर्श नगर, जयपुर में किया गया।
सत्र का नेतृत्व श्री रमेश जी हरन, अध्यक्ष - श्रमण आरोग्यम ने किया। उन्होंने इस सत्र में श्रमण आरोग्यम योजना के लाभ पर प्रकाश डाला, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
देशभर के अस्पतालों में साधु भगवंतों को निःशुल्क उपचार
आपातकालीन और नियमित स्वास्थ्य सेवाएँ
विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा
साथ ही, साधु भगवंत इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं, इस पर भी चर्चा की गई:
निकटतम जीतो शाखा से संपर्क करें
श्रमण आरोग्यम कार्ड प्राप्त करें
सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार प्राप्त करें
इस अवसर पर जीतो एजुकेशन असिस्टन्स प्रोग्राम के वाइस चेयरमैन महावीर चौधरी, जीतो राजस्थान ज़ोन के मुख्य सचिव राज गोलेछा, जीतो जयपुर चैप्टर के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें सलोनी जैन (चेयरपर्सन), हितेश भांडिया (मुख्य सचिव), देवांग शाह (कोषाध्यक्ष), गौरव मंडोत, अरुण जैन, राजीव मुसल (संयोजक - श्रमण आरोग्यम), और जिनेंद्र सेठी (सह-संयोजक - श्रमण आरोग्यम), ऋषभ गोदिका, मुकेश जैन, प्रदीप सुराणा, नितिन डुगर, रंजीत बिरानी, नम्रता चोरडिया, शुभंम गंगवाल व गौतम बरडिया शामिल थे।
जीतो जयपुर, जैन साधु-साध्वी समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति समर्पित है और भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा