जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) जयपुर लेडिज विंग द्वारा श्रमण आरोग्य संवर्द्धन शिविर का सफल आयोजन
जयपुर, 13 जनवरी 2025:
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) जयपुर लेडीज विंग द्वारा श्रमण आरोग्य संवर्द्धन शिविर 13 जनवरी 2025 को अराधना भवन, श्याम नगर, जयपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर में गुरुभगवंतों को स्वास्थ्य परामर्श और चिकित्सा जांच की सुविधाएं प्रदान की गईं। इस आयोजन में विशेष योगदान देने वाली डॉक्टर्स टीम ने गुरुभगवंतों को उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण सलाह और सेवाएं दीं। शिविर में प्रमुख भूमिका निभाने वाली डॉक्टर प्रिया जैन (BDS) ने अपने अनुभव और सेवा से इस आयोजन को सफल बनाया।
जीतो जयपुर लेडीज विंग की चेयरपर्सन मेघना जैन और मुख्य सचिव प्रेरणा रांका कहा, “यह आयोजन गुरुभगवंतों की सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए किया गया। यह हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता और जैन समुदाय के प्रति सेवा भाव का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।”
जीतो जयपुर लेडिज विंग की वाइस चेयरपर्सन शालिनी लोढ़ा व संयोनक नम्रता चोरडिया ने भी इस आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जैन साधु-साध्वियों के स्वास्थ्य की देखभाल और उन्हें चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना था।
शिविर में JITO जयपुर चैप्टर और लेडीज विंग के प्रमुख सदस्य, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, और समाजसेवी भी उपस्थित रहे।